
अल्मोड़ा। जागेश्वर क्षेत्र के पीतना गांव को जल्द बहुउद्देशीय भवन की सौगात मिलने जा रही है। इस भवन का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 96 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके तैयार हो जाने के बाद ग्रामीणों को शादी-समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिविर और अन्य सार्वजनिक आयोजनों के लिए अलग से जगह खोजने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
ग्रामीण निर्माण विभाग को शासन से पहली किस्त के रूप में लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है। विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। भवन का लाभ पीतना के साथ ही बसंतपुर, चायखान और भनौली गांव के लोगों को भी मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से ऐसे किसी सामुदायिक भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। अब उन्हें महंगे हॉल किराए पर लेने से भी निजात मिलेगी।
आवास व हॉल की सुविधा
योजना के तहत भवन के भूतल पर चार कमरे बनाए जाएंगे, ताकि किसी भी कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था हो सके। प्रथम तल पर एक बड़ा बहुउद्देशीय हॉल तैयार किया जाएगा, जिसमें शादी-ब्याह से लेकर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आराम से आयोजित किए जा सकेंगे। इसके अलावा भवन में पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।