
देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र के आराघर टी-जंक्शन के पास वाहनों की जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने रौंद दिया। तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना शनिवार देर रात करीब तीन बजे हुई। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी अपनी जान बचा पाए, लेकिन दो पुलिसकर्मियों के पैर टूट गए हैं और एक का कूल्हा गंभीर रूप से चोटिल है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत संवेदनशील है और इसे कड़ी नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों को नियंत्रित करने और तेज रफ्तार वाहनों को रोकने के लिए विशेष योजना बनाई जाए।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
यह देहरादून में इस तरह की पहली घटना नहीं है। इसी साल होली से एक दिन पहले, 13 मार्च को राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी एसयूवी कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उस समय भी पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया था।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंची और लग्जरी कारों में बैठे कुछ चालक सड़क पर चलने वालों और नियमों की अवहेलना करते हुए लोगों की जिंदगी को छोटा समझते हैं। इस तरह की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन के लिए सड़क सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बना दी है।