
अल्मोड़ा। रानीधारा क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ महिला कोतवाली में तहरीर दी है। महिला ने आरोप लगाया कि 17 अक्तूबर की रात उसके पति और ससुर ने नशे की हालत में उसे पीटा और गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार किया।
पीड़िता ने अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपनी नाबालिग बेटी की सुरक्षा की भी मांग की है। महिला ने बताया कि उसका पति अनमोल मठपाल (38 वर्ष) बीते कई दिनों से नशे में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। घटना वाले दिन उसके ससुर भुवन चंद्र मठपाल (72 वर्ष) ने भी उस पर हमला किया। पीड़िता ने अपनी बेटी को लेकर किसी तरह घर से बाहर भागकर जान बचाई। इस दौरान उसे गर्दन और पीठ पर चोटें आईं।
महिला ने बताया कि इससे पहले 24 जुलाई 2025 को भी उसने महिला थाना अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पति ने माफीनामा दिया था।
अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।