ऋषिकेश। पर्यटन स्थल तपोवन का शांत माहौल देर रात उस समय अशांत हो गया जब मुरादाबाद से आई एक युवती ने नशे की हालत में बाजार के बीचोंबीच हंगामा कर दिया। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती सड़क पर चिल्लाती और इधर-उधर भागती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसके साथी और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस को देखते ही वह और अधिक उग्र हो गई, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि यह वीडियो 10 नवंबर देर रात का है। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से कुछ युवा घूमने के लिए तपोवन क्षेत्र में आए थे और देर शाम शराब का सेवन किया था। उसी दौरान युवती नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करने लगी। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और युवती सहित उसके साथियों को शांत किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल एक पर्यटक का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक नगरी ऋषिकेश में अनुशासनहीनता और सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए मांग की है कि ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में पर्यटक क्षेत्र की मर्यादा और शांति भंग न कर सकें।

