अल्मोड़ा।
कोसी नदी से नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य पेयजल लाइन कोसी स्थित आरटीओ कार्यालय के समीप फट गई, जिससे शहर के बड़े हिस्से में जल संकट पैदा हो गया। लाइन फटने के कारण एडम्स स्थित पेयजल टैंक में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी और 40 हजार से अधिक की आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
नगर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कोसी नदी से जुड़े 10 जलाशयों में पानी का भंडारण कर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। मंगलवार देर शाम एडम्स जोन को जाने वाली पेयजल लाइन पुरानी होने और अधिक दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। इससे पंपिंग व्यवस्था ठप हो गई और एडम्स पेयजल टैंक तक पानी नहीं पहुंच पाया।
इस टैंक से जुड़े हीराडुंगरी, जाखनदेवी, ढूंगाधारा, पोखरखाली, गोपालधारा, धारानौला, चीनाखान, एनटीडी समेत अन्य मोहल्लों में बुधवार को पूरे दिन जलापूर्ति बाधित रही। लोग तय समय पर पानी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन नलों से पानी नहीं आया। जल संस्थान कार्यालय में संपर्क करने पर उन्हें पेयजल लाइन फटने की जानकारी मिली। मजबूरी में कई लोगों ने नौलों और प्राकृतिक धारों से पानी ढोकर काम चलाया।
सूचना मिलने के बाद अवर अभियंता अर्जुन नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फटी पेयजल लाइन की मरम्मत कराई गई।
जल संस्थान के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पेयजल लाइन फटने से एडम्स जलाशय को पानी नहीं मिल पाया था। अब लाइन को ठीक कर लिया गया है और बृहस्पतिवार से जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
