नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता स्मार्ट सिटी के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की है। उसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अवैध खनन हो या फिर शराब पर ओवर रेटिंग सभी पर जो भी अवैध कार्य होंगे उन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी तरह का अवैध कार्य करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं आज नवनियुक्त जिलाधिकारी ने जनता दरबार भी लगाया। जिसमें 20 से 25 शिकायत आई और जिनका समय पर ही निस्तारण भी किया गया।