उत्तराखंड के समाज कल्याण और परिवहन मंत्री चंदन राम दास का स्वास्थ्य ख़राब हो गया है। कुछ दिन पहले ही वह लंबे समय तक गुड़गांव के एक निजी अस्पताल से उपचार करवा कर लौटे थे। बता दें कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास की हालत पिछले जून माह में आयोजित चार दिवसीय बजट सत्र के दौरान खराब हो गई थी।
मंत्री चंदन राम दास के पुत्र गौरव दास ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कल देर रात देहरादून के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है। बाहर का कुछ खाने से उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है। इसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हालांकि कल देर रात अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत में सुधार है, और वो जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।