राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान प्रवीन सिंह गुसाईं के परिजनों से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 2 जून को तड़के प्रवीन सिंह निवासी पुंडोली नैलचामी जम्मू कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटे थे, इसी दौरान जोरदार विस्फोट होने से प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, घायल जवान को उपचार के लिये सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान प्रवीन ने दम तोड़ दिया था।
जवान प्रवीन सिंह गुसाईं (32) मूल रूप से टिहरी जिले के सीमांत नैलचामी घनसाली के पुंडोली गांव के रहने वाले थे, प्रवीन बीते 23 मई को ही एक माह की छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे, जो 26 मई को अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही उनके घर पर शहादत की खबर आ गई। प्रवीन गुसाईं 2012 में आर्मी की 15वीं लाइन में भर्ती हुए थे, हाल में प्रवीन गुसाईं जम्मू कश्मीर में देश की सेवा में तैनात थे. प्रवीन गुसाईं का परिवार अपने भाई के साथ देहरादून के बंजारावाला में रहता है, 32 साल के प्रवीन अपने पीछे पत्नी और 6 साल के बेटे को छोड़ गए हैं।