नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सियासी पारा इन दिनों हाई है। वजह है कि नई शराब नीति। इस नीति को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। खास तौर पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। बीजेपी जहां आप पर शराब नीति में घोटाले का आरोप लगा रही है वहीं अब आप ने बीजेपी पर दिल्ली की सरकार गिराने का आरोप लगाया है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट के जरिए एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। इस बार भी केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायक खरीदने का आरोप लगाया। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी जनता पर बोझ डालकर विधायक खरीद रही है। जनता के पैसे जो जीएसटी के रूप में वसूले जा रहे हैं उनका इस्तेमाल देशभर में विधायकों को खरीदने में किया जा रहा है।
दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 करोड़ सालाना आएगा। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 करोड़ खर्च किया।
अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। सीएम केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा- दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 करोड़ सालाना आएगा। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 करोड़ खर्च किया। अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना ना करना पड़ता।
मुख्यमंत्री केजरीवाल का आरोप है कि, दिल्ली की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने 40 विधायकों को खरीदने का ऑफर दिया। हर विधायक को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर था। इस लिहाज से 800 करोड़ रुपए बीजेपी के पास पड़े हैं। ये पैसा कहां से आया? यही नहीं देशभर में अबतक बीजेपी 277 विधायकों को खरीद चुकी है, जिस पर पार्टी ने 6300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ये पैसा जबरदस्ती जीएसटी लगातार जनता से वसूला गया है।