चमोली। मा.प्रेक्षक एससीएस श्री सौम्यजीत दास ने विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना स्थल पीजी कालेज में की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने तीनों विधानसभाओं की गणना के लिए की गई व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा तथा संतुष्टि जाहिर की। उल्लेखनीय है कि कल 10 मार्च को पीजी कालेज परिसर में जिले की तीनों विधानसभा बद्रीनाथ,कर्णप्रयाग,थराली की मतगणना होनी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने बताया कि विधानसभा चुनाव मतगणना की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। पीजी कालेज मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई है। मतगणना प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट औऱ 8.30 बजे ईवीएम मशीनों की प्रारंभ होगी।
प्रत्येक विधानसभा की ईवीएम मशीन गणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई है। पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभा बद्रीनाथ 7 एवं थराली व कर्णप्रयाग के लिए 8-8 टेबल लगाई गई है। जबकि सर्विस वोटर की गणना के लिए 10 प्री गणना टेबल लगाई गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना हाल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा तथा पुरी निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु वीडियो ग्राफी भी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जाने की छूट दी गई है। जबकि गणना की कवरेज के लिए मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएस रावत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।