
पुनीत अनुपम साहित्यिक समूह द्वारा रचनाकारों के मन के भावों को आदर देने के उद्देश्य से ऑनलाइन ‘पुनीत अभिव्यक्ति प्रशस्ति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें रचनाकारों को अलग-अलग विषयों के विकल्प देकर उसमें से किसी एक विषय का चयन करके उस विषय पर आधारित रचना लिखने के लिए कहा गया था।
इस कार्यक्रम में जैसलमेर के कवि,लेखक तथा केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल में कार्यरत गणित शिक्षक श्री मुकेश बिस्सा ने अपनी रचना “आओं अंधकार मिटाएं “प्रस्तुत की। जिन्होंने उत्कृष्ट रचना के माध्यम से अपने मन के भावों को प्रस्तुत कर ऑनलाइन ‘पुनीत अभिव्यक्ति प्रशस्ति कार्यक्रम’ में शिरकत की।
जिसके फलस्वरूप श्री मुकेश बिस्सा को पुनीत अनुपम साहित्य के द्वारा “पुनीत साहित्य अलंकार सम्मान”प्रदान किया गया। इस विशेष उपलब्धि पर इनके शुभचिंतको व परिवारजनों ने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की है।