एक तरफ कांग्रेस अपने आप को जीवित करने की जद्दोजहद में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ उनके कार्यकर्ता है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं कभी उनके वक्तव्य तो कभी उनकी ऊलजलूल हरकतों से बार-बार कांग्रेस वेंटिलेटर पर आ जाती है। आपको बता दें कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है लेकिन दो प्रदेशों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजों से पता चल गया कि उनकी भारत जोड़ो यत्रा का कोई खास असर नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी कांग्रेस आज अपने आपको बचाने की जंग लड़ रही है उसका जीता जागता उदाहरण है कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन बलि की बेदी पर चढ़ चुका है तभी कांग्रेस पार्टी का ये हश्र है। बहरहाल ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से आ रही है जहां कांग्रेस की राज्य ईकाई द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में हुआ आपको बता दें कि इस यात्रा में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चले हैं।
कांग्रेसियों ने एक दूसरे की लाठी-डंडे और लात-घूंसे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस भारत जोड़ो यात्रा में दो गुटों में भिड़ंत के चलते अफरा तफरी मच गई। पद यात्रा में अराजकता के चलते कई राहगीर और पटरी दुकानदार भी प्रभावित हुए है। इस मारपीट में किसी को चोट आई तो किसी का पूरा ठेला ही मारपीट में पलट गया है।
बताया जा रहा है कि पार्टी में पीसी सदस्य और पूर्व प्रधान के दो गुट पद यात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय राय के साथ चलने को लेकर भिड़े है। एएसपी समर बहादुर ने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के साथ चलने को लेकर कांग्रेसियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट कर अराजकता फैलाने वाले दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।