Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/u769975198/domains/newhindustan.com/public_html/wp-content/themes/morenews/single.php on line 53
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की जिसमें एसपी क्त्रसइम रेखा यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने भी एसआईटी को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरा फोकस रखते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं। आठ जनवरी को हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले का बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने खुलासा करते हुए पहले पांच और फिर बाद में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी रितु के साथ मिलकर पेपर लीक किया था। पत्नी ने ही अपने जानकार राजपाल को हाथ से लिखने के बाद प्रश्नपत्र दिया था। उसने आगे अपने रिश्तेदार के दामाद रामकुमार, भतीजे संजीव कुमार व अन्य साथ मिलकर प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षा देने वाले 35 युवाओं को बेचा था।
लक्सर के साथ ही बिहारीगढ़ स्थित एक रिजोर्ट में प्रश्नपत्र पढ़ाया गया था। इस मामले में एसटीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से सात आरोपियों के खिलाफ कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसआईटी प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध रेखा यादव को नियुक्त करते हुए एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।