इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भारत में पिछले कुछ समय से कोरियन शोज और गानों का क्रेज बढ़ गया है। इसी के चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन फिल्में और शोज को हिंदी भाषा में भी डब किया जा रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का सेन जल्द ही कोरियन इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने दी है।
19 वर्षीय अभिनेत्री अनुष्का सेन ने कहा कि भारत में कोरियन शो और गाने की लोकप्रियता बढ़ गई है, लेकिन ये सच है कि भारतीय शो और फिल्में भी दक्षिण कोरिया में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। अमुष्का ने हाल ही में एक दक्षिण कोरिया की एजेंसी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। वह जल्द ही कोरियन फिल्म और वेब शो में काम करती नजर आएंगी।
अनुष्का ने कहा कि साल 2022 बहुत आशाजनक है। मैं एक कोरियाई एजेंसी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं एक कोरियन वेब शो और फिल्म करने जा रही हूं। ये साल मेरे लिए काफी अलग होगा। कंटेंट के मामले में भारत और कोरिया के बीच काफी आदान-प्रदान हो रहा है। हम उनके के-ड्रामा और के-पॉप से प्यार करते हैं, वैसे ही वे भी हमारे सिनेमा और संस्कृति से प्यार करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोरिया में मेरे बहुत प्रशंसक हैं। यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है। मैं अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार करती हूं और आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं। मुझे लगता है कि वो मुझसे कनेक्ट कर पाते हैं, इसलिए मुझे पसंद करते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि मेरे कोरियाई प्रशंसक मुझे जल्द ही दो परियोजनाओं के माध्यम से उनकी संस्कृति से जुड़ते हुए देखे।