देहरादून : देवभूमि उत्तराखण्ड में लैण्ड जेहाद को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर सख्त है। उनके एक्शन में आने के बाद सरकारी विभागों ने उत्तराखण्ड के सरकारी जमीनों पर धर्म के नाम पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। ऐसे में भू-माफियाओं में खलबली मची हुई है जिसका अन्दाजा इस बात से है कि उनके निशाने पर सामाजिक कार्यकर्ता ज्यादा है। अभी हाल ही में चन्द्रबनी निवासी में हिन्दू युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राधा धोनी को उनके इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर जान से मारने की धमकी डीडीडॉन नाम के एकाउन्ट से दी गई है।
आपको बता दें कि राधा धोनी सरकारी जमीनो पर अतिक्रमण हटाने और अवैध रूप से बनाई गई मजारों के खिलाफ अभियान चला रही है। धमकी देने वाले ने अपना दूसरा एकाउन्ट साहिल डॉन की आईडी से ऑपरेट किया जिसमें राधा धोनी को राजस्थान जैसी घटना करने की धमकी दी और उनके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी के साथ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जा रही है।
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राधा धोनी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी देहरादून से करी, वहीं वो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष्क ने राधा धोनी को सिक्योरिटी के लिए थाना पटेलनगर को कहा है। सवाल ये उठता है कि गलत के लिए आवाज उठाने वालों कोे क्या इसी तरह से धमकी मिलती रहेंगी या फिर इन माफियाओं और जेहादियों की नजर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।