धौलपुर। मनिया थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में वांछित अपराधी एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया शुक्रवार रात्रि को डीएसटी टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक गाड़ी अनाधिकृत तरीके से पशुओं से भरी हुई धौलपुर की तरफ से उत्तर प्रदेश आगरा की तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना पर मनिया कस्बे के अंदर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कराई गई।
धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक को अवरोध लगाकर पुलिस ने रुकवा लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर भारी तादाद में पशु ठूँस ठूँस कर पाए गए। पशुओं में 37 जिंदा भैंस एवं 16 पड्डा बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया ट्रक गाड़ी को कब्जे में लेकर पशु तस्कर 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र पंजाब सिंह निवासी ईदगाह कॉलोनी धौलपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पशुओं की खरीद फरोख्त के संबंध में तस्कर द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाया है। अनुसंधान में ज्ञात हुआ है कि सभी पशु उत्तर प्रदेश के कट्टी घर में कटने के लिए जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया पशु तस्कर से पूछताछ की जा रही है। जांच में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं।