न्यू हिन्दुस्तान संवाददाता आलम एवं भावना
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वीर माधों सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून के कैम्पस कॉलेजों, सरकारी / स्वायत्तशासी एवं सम्बद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ ही गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कैम्पस, कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न स्नातक यथा- बी.टैक., बी.फार्म, बी.एच.एम. सी.टी., बी.ए.एल.एल.बी., बी.बी.ए.एल.एल.बी., एल.एल.बी., बी.बी.ए., बी.सी.ए., एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों यथा-एम.टेक., एम.फार्म. एम.बी.ए., एम.बी.ए. इंटीग्रेटेड, एम.सी.ए., एम.एच.एम., एल.एल.एम., फार्म.डी. पी.जी. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी प्रथम वर्ष के साथ ही बी.टेक. लेट्रल एंट्री (द्वितीय वर्ष) व बी. फार्म. लेटल एंट्री (द्वितीय वर्ष) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से पूर्ण की जायेगी।
आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, विधि आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 10 अप्रैल, 2024 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uktech.ac.in पर अपना औपबंधिक पंजीकरण (Provisional Registration) कर सकते हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों में नियमित प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग माह जून 2024 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ की जायेगी, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से विज्ञापन के जरिये प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचना प्रसारित की जायेगी। और ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा 10 अप्रैल से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर औपबन्धिक पंजीकरण (Provisional Registration) किया जायेगा उन्हें, विश्वविद्यालय द्वारा जून माह में करायी जाने वाली ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु पूर्ण पंजीकरण किये जाने की सूचना अभ्यर्थी द्वारा पंजीकृत ईमेल व मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से भेजी जायेगी।
छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष के प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, तृतीय वर्ष के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत एवं चतुर्थ वर्ष के प्राप्तांकों के 25 प्रतिशत योग प्रतिशत अंक। अथवा यदि स्नातक परीक्षा (चतुर्वर्षीय प्रणाली) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत, तृतीय वर्ष के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत के योग प्रतिशत अंक। अथवा यदि स्नातक परीक्षा (चतुर्वर्षीय प्रणाली) (लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेशित बी०टेक०/ बी०फार्म० एआईसीटीई मानकों अनुसार) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का द्वितीय वर्ष में प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत, तृत्तीय वर्ष के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत के योग प्रतिशत अंक। अथवा यदि स्नातक परीक्षा (त्रिवर्षीय प्रणाली) में अंतिम वर्ष में अध्ययन्नरत है, ऐसे छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत के योग का प्रतिशत अंक। और स्नातक परीक्षा में समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी।
योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam) के प्राप्तांकों के अनुपात के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा। और यदि योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam) का परिणाम नही आया है, तो उनकी मैरिट के लिये प्राप्तांको के अनुपात की गणना उनके पिछले वर्षों के प्राप्तांको के अनुपात (प्रथम वर्ष के 50 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष के 50 प्रतिशत (कोई बैंक/कैरी पेपर न हो)) के अनुसार की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश के समय संस्थान में इस आशय का शपथ पत्र जमा करना होगा कि “अभ्यर्थी डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2024 अथवा नियामक संस्थानों द्वारा प्रवेश हेतु जारी अंतिम तिथिसे पूर्व संस्था में जमा करेगा अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाय जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी का स्वरों की होगी”।
नोटः- बी०टेक० लेट्रल एंट्री (द्वितीय वर्ष) में प्रवेश हेतु सर्वप्रथम वरीयता डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को दी जायेगी उसके बाद सीट रिक्त रहने की दशा में शेष सीटों को बी०एससी० अर्हताधारी अभ्यर्थियों से भरा जायेगा। सभी पाठ्यक्रमों में आरक्षित श्रेणी की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी नवीनतम शासनादेशों के अधीन पूर्ण की जायेगी। ऑनलाईन काउंसिलिंग में सीट मैट्रिक्स नियामक संस्थाओं द्वारा अनुमोदित प्रवेश क्षमता के अनुसार तैयार की जायेगी।