
उत्तराखंड ।उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत बदरीनाथ धाम में साधुओं की जांच और सत्यापन का अभियान तेज कर दिया गया है। रविवार को पुलिस ने कई बाबाओं को थाने बुलाकर उनके दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान दो बाबा संदिग्ध पाए गए, जिनके पहचान पत्रों की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये बाबा पश्चिम बंगाल से हैं।
बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी दी कि अब तक धाम में आए 600 से अधिक बाबाओं का सत्यापन किया जा चुका है। कई बाबा यहां से यात्रा पूरी कर जा चुके हैं, जबकि जो नए साधु आ रहे हैं, उनका सत्यापन थाने में बुलाकर किया जा रहा है।
इससे पहले, ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत 60 से अधिक छद्मवेशधारी अब तक पकड़े जा चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि देवभूमि की सांस्कृतिक और धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए यह अभियान सतत जारी रहेगा। उन्होंने लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात दोहराई है।
बदरीनाथ जैसे पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले साधुओं के भेष में आने वाले संदिग्धों की पहचान और सत्यापन, राज्य सरकार के धार्मिक स्थलों की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है।