
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, अल्मोड़ा के अंतर्गत संचालित बेस अस्पताल में लेज़र सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है।
प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही लेज़र मशीन की खरीद और स्थापना की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें उच्च केंद्रों की ओर रेफर नहीं करना पड़ेगा।