हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग चार बजे बस स्टैंड में ठेले पर मोमोज खा रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पुरानी रंजिश में तीन युवकों ने लाठी, लोहे की रॉड व कुल्हाड़ी से जमकर पीटा। लहूलुहान हालत में युवक को पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कस्बा बिवांर निवासी लवकुश पुत्र तुलसीराम यादव ने थाना बिवांर में कस्बा के ही तीन युवकों राघव सिंह पुत्र राजू सिंह, गौरव सिंह पुत्र राजा सिंह व दीपक द्विवेदी पुत्र विनय कुमार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह शनिवार शाम मुस्करा से लौटकर बिवांर बसस्टैंड में पानी की टंकी के पास ठेले पर फिंगर और मोमोज खा रहा था।
इसी दौरान तीनों आरोपी आए और अचानक हमला कर दिया और पीट पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन उसे थाना उठाकर लाए, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ और भी शिकायतें हैं ,बख्शा नहीं जाएगा।