देहरादून : भाजपा ने संविधान के जनक डॉ भीम राव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उसका संविधान और अंबेडकर विरोधी चेहरे से देश परिचित है और अब दलित हितैषी बनने का स्वांग रच रही है जिसे देश की जनता भली भाँति जानती है।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि गृह मंत्री के संसद मे दिये बयान को कांट छांट कर जिस तरह कांग्रेस देश भर मे दुष्प्रचार की मुहिम चला रही है उससे देश की जनता भली भाँति वाक़िफ़ है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री भी स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस उनके अधूरे भाषण को आधार बना रही है, जबकि सच्चाई यह है कि सवाल कांग्रेस पर है और वह सवालों से बचने की कोशिश कर रही है।
चौहान ने कहा कि भाजपा ने अपने 16 साल के कार्यकाल मे महज 17 संशोधन किये, जबकि कांग्रेस ने 60 सालों मे 77 बार परिवर्तन किया। कांग्रेस संविधान की दुहाई देने की बात तो कर सकती है, लेकिन जब खुद बाबा साहेब के साथ किये गए उनके अन्याय की बात सामने आती है तो उसके होंठ सिल जाते हैं। बाबा साहेब को तो कांग्रेस ने टिकट देने लायक भी नही समझा और उन्हे इस्तीफे के लिए मजबूर कर दिया।कांग्रेस ने पंडित नेहरू से लेकर चौथी पीढी तक हमेशा बाबा साहेब को हासिये पर रखा। दो दो प्रधान मंत्रियों को भारत रत्न देने वाली कांग्रेस बाबा साहेब को भूल गयी।
अपने परिवार के नाम पर हजारों स्मारक बनाने वाली कांग्रेस बाबा साहब के लिए एक स्मारक नही बना पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी संविधान और बाबा साहेब विरोधी रुख के कारण उनसे दलित समुदाय ने दूरी बना ली और अब वह बाबा साहेब और संविधान हितैषी होने का स्वांग कर रही है।चौहान ने कहा कि संसद मे चर्चा के दौरान स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण विरोधी है। सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के अशिष्ट् व्यवहार को देश ने देखा और लोकतंत्र का दंभ भर रहे हैं। कांग्रेस को शिष्टाचार भी समझने की जरूरत है और उसे इसका जवाब जनता देगी।