
थाना पथरी क्षेत्र के सर्वप्रिय अखबार में यह सूचना प्रकाशित कराने हेतु अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज ग्राम बहादरपुर जट में संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संत रविदास जी के उपदेशों का प्रचार-प्रसार किया। शोभायात्रा की शुरुआत गांव के प्रमुख मंदिर से हुई, जहां भक्तों ने संत रविदास जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद शोभायात्रा पूरे गांव से होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन गाते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया। ग्रामवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्वान वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन, उनके सामाजिक योगदान और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
ग्राम प्रधान एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संत रविदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को एकता व समरसता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों ने समिति के सदस्यों व आयोजकों—मास्टर मांगेराम, विकास कुमार (पूर्व ग्राम प्रधान), मास्टर गौतम करनवाल, योगेश कुमार (PWD), दीपू कुमार, फारेस्ट गार्ड, एडवोकेट बिट्टू कुमार, अशोक कुमार एवं समस्त आयोजक समिति सदस्यों क़ो धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आयोजक समिति ने डॉ. सतवीर, प्रोफेसर, को उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।