
लखनऊ : केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (सीबीएन) ने लखनऊ स्थित एक मकान पर छापेमारी कर नकली कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि नकली कफ सिरप का अवैध भंडारण किया जा रहा है।
सीबीएन के नारकोटिक्स उपायुक्त प्रवीण बाली ने बताया कि बरामद कफ सिरप की बोतलों में अल्प्राजोलम और क्लोनाजेपाम जैसे नशीले व प्रतिबंधित रसायन पाए गए हैं, जो मानसिक रोगों में नियंत्रित मात्रा में प्रयोग किए जाते हैं। इन दवाओं को आम बाजार में बेचना न केवल अवैध है, बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि इस सिरप को प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के उत्पादों जैसा दिखाने के लिए बोतलों पर नकली लेबल लगाए गए थे। आरोपी के पास इस तरह की दवाओं को रखने, बेचने या वितरित करने का कोई वैधानिक लाइसेंस या दस्तावेज नहीं पाया गया।
पूरी खेप को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है और इस नेटवर्क के व्यापक जाल को उजागर करने के लिए विभिन्न स्तरों पर छानबीन की जा रही है।