
उत्तराखंड | उत्तराखंड में मंगलवार को भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट लागू है। राज्य के अन्य हिस्सों में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना है।
टिहरी में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी आज रहेंगे बंद
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य में 121 सड़कें बंद, 93 अब भी अवरुद्ध
भारी बारिश के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 10 राज्य मार्गों सहित कुल 121 सड़कें बंद हो गई थीं। शाम तक इनमें से 28 सड़कें खोल दी गईं, लेकिन 93 सड़कें अब भी बंद हैं।
सड़क बंद होने की स्थिति (जिलेवार):
- चमोली: 14
- देहरादून: 8
- पौड़ी: 20
- टिहरी: 8
- उत्तरकाशी: 13
- बागेश्वर: 7
- पिथौरागढ़: 11
- रुद्रप्रयाग: 7
- नैनीताल: 3
- अल्मोड़ा: 2
डामटा (विकासनगर-बड़कोट राजमार्ग) पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। चमोली, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में भी कई राज्यमार्गों पर भूस्खलन और मलबा आने से यातायात बाधित है।