
देहरादून | उत्तराखंड निवेश उत्सव के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुलकर तारीफ की है। शाह की फेसबुक पोस्ट से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अब यह माना जा रहा है कि धामी की नजदीकियां सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही नहीं, बल्कि अमित शाह से भी गहरी होती जा रही हैं।
शाह की पोस्ट में क्या कहा गया?
अमित शाह ने लिखा— “मैदानी राज्यों की तुलना में पहाड़ी राज्य में निवेश लाना एक कठिन कार्य है। उत्तराखंड में पारंपरिक सोच को तोड़ते हुए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों का परिणाम है। मैं उत्तराखंड की जनता के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें साधुवाद देता हूं।”
रुद्रपुर कार्यक्रम में दिखी करीबी
शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव में अमित शाह की मौजूदगी और मुख्यमंत्री धामी के साथ मंच साझा करना पहले ही राजनीतिक संकेत दे गया था। दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक सौहार्द और साफ केमिस्ट्री ने यह दर्शाया कि धामी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विश्वस्त नेताओं में गिने जाने लगे हैं।
राजनीतिक संदेश स्पष्ट
शाह की इस फेसबुक पोस्ट को राजनीतिक गलियारों में एक साफ संदेश माना जा रहा है। यह उन धड़ों के लिए भी इशारा है जो धामी को हल्के में ले रहे थे। पार्टी फोरम में भी यह संकेत गया है कि धामी को केंद्रीय नेतृत्व का लगातार समर्थन मिल रहा है।