
नई टिहरी। जिला अस्पताल बौराड़ी की पैथोलॉजी लैब का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वर्तमान में लैब में केवल सामान्य जांचें जैसे रूटीन ब्लड टेस्ट, शुगर, यूरिन और बलगम टेस्ट होती हैं। सीमित सुविधाओं के कारण थायराइड, विटामिन और अन्य महत्वपूर्ण जांचों के लिए मरीजों को देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ता है।
लैब के विस्तारीकरण और आधुनिक उपकरणों के लगने के बाद थायराइड, विटामिन और अन्य जांचें जिला अस्पताल में ही संभव होंगी। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि पेयजल निगम चंबा को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच सेवाएं शुरू होने से स्थानीय मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और समय व धन की बचत होगी।