
हरिद्वार। आचार्यकुलम की हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दसवीं बार सीबीएसई नॉर्थ जोन में पदक जीता। इस उपलब्धि पर आचार्यकुलम की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हरिद्वार। पिकलबाल फास्ट लीग में रोमांचक मुकाबले जारी रहे। रोमी और मृत्युंजय की जोड़ी ने संस्कार और विवेक चौधरी की जोड़ी को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मैच में 11-7, 9-11 और 11-8 से हराकर जीत हासिल की। मैच के रेफरी खुशप्रीत रहे।