
देहरादून सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। प्रदेशभर के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।
राज्य में इस बार सामान्य से 19% अधिक वर्षा हो चुकी है। अगस्त महीने में 49% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बागेश्वर जिले में (2254.2 मिमी) हुई है, जबकि देहरादून में 1521.7 मिमी बरसात रिकार्ड की गई।
लगातार बारिश से प्रदेश की 260 सड़कें बंद हैं। चमोली जिले में ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग का पुल बह गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों का संपर्क कट गया। नैनीताल जिले में भी कई मार्ग बाधित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने और राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में सड़क, बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने पर सरकार की प्राथमिकता है।
तमक नाले में बहा पुल सामरिक दृष्टि से अहम होने के कारण बीआरओ को जल्द बैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने हर्षिल और स्यानाचट्टी में नदी का चैनलाइजेशन कर मलबा हटाने की भी आवश्यकता जताई है।