
देहरादून। टिहरी जिले के नगर पंचायत चमियाला बाजार में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक दुकान की जर्जर रेलिंग अचानक गिर गई। नीचे खड़े व्यक्ति के ऊपर ईंट और लोहे का मलबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ। बाजार में अचानक तेज आवाज के साथ रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गिरी हुई रेलिंग के मलबे की चपेट में नीचे खड़े पूरब सिंह (48 वर्ष) पुत्र हुकम सिंह, ग्राम कोठगा केमर आ गए। ईंट और लोहे की सामग्री उनके सिर पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में पास खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
जर्जर रेलिंग बनी मौत का कारण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि संबंधित दुकान की रेलिंग लंबे समय से जर्जर थी। कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया था, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं की गई। लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
प्रशासन की भूमिका पर सवाल
हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। बाजार में दुकानों और इमारतों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और नगर पंचायत पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में कई पुरानी और जर्जर संरचनाएं हैं, जिन्हें समय रहते दुरुस्त न किए जाने पर इस तरह की घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।