
देहरादून: आपदा से जूझ रहे देहरादून के मजाड़ा गांव के लोगों के साथ इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवाली मनाएंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को मजाड़ा पहुंचेंगे और वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। मजाड़ा गांव के लोगों ने इस बार दिवाली न मनाने का निर्णय लिया था, क्योंकि सितंबर में आई भीषण आपदा ने उनके घर, खेत और सपनों को उजाड़ दिया था।
मजाड़ा-कार्लीगाड़ क्षेत्र में 15 सितंबर को भारी बारिश और भू-स्खलन से जबरदस्त तबाही हुई थी। इस आपदा में एक मजदूर समेत गांव निवासी अंकित की मौत हो गई थी, जबकि कई घर पूरी तरह ढह गए थे। गांव के कई परिवार अब भी अस्थायी ठिकानों में रह रहे हैं और जीवन सामान्य नहीं हो पाया है।
गांव की इस पीड़ा को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद सरकार ने संज्ञान लिया। रविवार को प्रशासनिक टीमों ने गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जरूरी तैयारियां पूरी कीं।
पूरा देश जहां दीपावली की रौनक में डूबा हुआ है, वहीं मजाड़ा के लोगों के चेहरों पर अब भी आपदा का साया दिख रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री का गांव पहुंचना पीड़ित परिवारों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।