देहरादून: उत्कृष्ट जन कल्याण सेवा समिति की ओर से त्यागी रोड स्थित महावर धर्मार्थ ट्रस्ट में इगास पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर गढ़वाली और कुमाऊँनी गीतों पर थिरकते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। पूरे परिसर में लोकधुनों की गूंज और उल्लास का माहौल बना रहा। इगास पर्व के पारंपरिक व्यंजन जैसे स्वाले, पकौड़े और चाय परोसे गए, जिनका सभी ने मिलकर आनंद लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं। पर्व के दौरान सामूहिक भैलो खेलते हुए लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी और एकता, भाईचारे तथा सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने कहा कि इगास पर्व हमारी लोकसंस्कृति की पहचान है और इसे समाज के सभी वर्गों को मिलकर मनाना चाहिए ताकि पारंपरिक त्योहारों की पहचान आने वाली पीढ़ियों तक बनी रहे। उपाध्यक्ष विपिन खंडूड़ी ने कहा कि समिति हर वर्ष ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में एकजुटता का संदेश देती रही है।
कार्यक्रम में महामंत्री गौरव खंडूड़ी, बाबूराम सहगल, स्थानीय गणमान्य नागरिक, महिलाएँ और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने लोक गीतों पर नृत्य करते हुए पर्व की खुशियाँ साझा कीं। देर शाम तक गीत-संगीत और लोक नृत्य का यह सिलसिला चलता रहा, जिससे पूरा माहौल आनंद और उत्सव से भर गया।

