देहरादून : पंचकल्याणक समिति 31 व पुष्प वर्षा योग समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान मेंश्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े ही भव्य रूप हर्षोल्लास के साथ श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन (जैन धर्मशाला) 60,गांधी रोड, में किया जा रहा है।जिसमें परम पूज्य पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता ग़णचार्य श्री 108 पुष्पदंतसागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज सानिध्य में किया जा रहा है।
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक संदीप जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला मेंझलका सारा लोक” केवलज्ञान कल्याणक में श्री जिनाभिषेक एवं नित्यार्चन,मंगल आशीवर्चन,आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज,तीर्थकर महामुनि आहार चर्या, पंचाश्चर्य दृश्य केवल ज्ञान संस्कार क्रिया, अधिवासना, मुखोद्घाटन, नयनोन्मीलन, सूरिमंत्र, गुणानुरोपण, पट्टोदघाटन, केवल ज्ञान कल्याणक पूजा हवन, समवशरण दर्शन, गणधर रूप विराजमान आचार्य श्री 108 सौरभसागर जी महामुनिराज द्वारा दिव्य ध्वनि,आरती महोत्सव, श्री शास्त्रसभा महासती अंजना नाटिका कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती वीणा जैन (जैन कॉलोनी) आयोजित की गई।
मंगल प्रवचन-ज्ञानयोगी, संस्कार प्रणेता, आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के हुए अपने आशीर्वचन में कहा पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का ओर धर्म लाभ उठाने का जो सौभाग्य देहरादून के सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ है उसने देहरादून की पावन धरा पर के कण कण में उसका प्रभाव डाला है।
यह जीव अपने जीवन में ऐसा पुरुषार्थ करो जिससे किसी को भी नरक का दुख ना भोगना पड़े। जब तुम्हारे जीवन में देव शास्त्र गुरु की आस्था नहीं होगी तो मिथ्यात्व में रहोगे। अच्छे कर्म करोगे तो अच्छा ही प्राप्त होगा।
आज के भोजन के पुण्यर्जक श्री पारसनाथ पद्मावती तीर्थ धाम कमेटी एवं निर्माण कमेटी क्लेमेनटाउन टाउन सुभाष नगर रहामहा मुनि आदिनाथ की आहार चर्या आशीष जैन सीमा जैन (आशीष कंस्ट्रक्शन परिवार )दिनेश जैन बबिता जैन (सूर्य कंस्ट्रक्शन परिवार )का सौभाग्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देहरादून आकर धर्म लाभ उठा रहे हैं।इस अवसर पर डॉक्टर अंशिका जैन द्वारा श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर लंग्स की जांच निशुल्क शिविर लगाया गया ।
जैन भवन के मुख्य द्वार पर गन्ने के रस का वितरण अनिल जैन पिंकी जैन मुदित जैन की ओर से किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि सोमवार, 3 नवम्बर 2025″शाश्वत विदाई” श्री जिनाभिषेक एवं नित्यार्चनमंगल आशीवर्चन-ज्ञानयोगी, संस्कार प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराजजाप्यानुष्ठान, अभिषेक, शांतिधारा, मोक्ष कल्याणक दृश्य, संस्कार विधिसम्मान समारोहसामग्री प्रदाता स्व. श्री शान्ती प्रकाश जैन स्व. श्रीमती उषा रानी जैन की पुण्य स्मृति में श्री अंकित जैन-श्रीमती रीना जैन, अमितोष जैन, मेघांश जैन, शक्ति विहार द्वारा उपलब्ध कराई गई।

