रुद्रप्रयाग : मंगलवार को आयोजित साइकिल रेस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार्यक्रम के बीच अचानक एक पिकअप (UK13 CA 0741) ने नियंत्रण खो दिया और रेस ट्रैक के किनारे खड़े एक बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा उछलकर नीचे गिर पड़ा और पिकअप का पिछला पहिया उसके पैरों पर चढ़ गया। यह दृश्य देखते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आयोजकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत वाहन रुकवाया और बच्चे को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर घायल बच्चे को अपने वाहन से माधव आश्रम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि समय पर अस्पताल पहुंचाने से उसकी स्थिति अब स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप रेस ट्रैक के पास सामान लेकर गुजर रही थी, तभी अचानक भीड़ के बीच से एक बच्चा सड़क किनारे आ गया और चालक उसे देख नहीं पाया। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन दूरी कम होने के कारण हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और पिकअप चालक से पूछताछ की जाएगी कि उसे रेस मार्ग पर प्रवेश कैसे मिला।
इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा घेराबंदी और यातायात नियंत्रण के नियम और कड़े किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
इस दर्दनाक घटना से रुद्रप्रयाग में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन और आयोजकों को ट्रैफिक वॉलंटियर तैनात करने चाहिए थे ताकि ऐसे हादसे न हों। वहीं, अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आयोजन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और बच्चों को सड़कों के समीप खड़ा न करें।

