देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को लेकर राजधानी देहरादून में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। रविवार, 9 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। अनुमान है कि इस अवसर पर एक लाख से अधिक लोग कार्यक्रम स्थल एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में जुटेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह करीब 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) पहुंचेंगे और उसके बाद सीधे एफआरआई परिसर में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री का दून प्रवास करीब ढाई घंटे का रहेगा और दोपहर लगभग 1:30 बजे वह वापस लौट जाएंगे।
राज्य सरकार ने इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। एफआरआई परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया है, जहां प्रधानमंत्री को राज्य के विकास की झलक दिखाने के लिए विशेष डिजिटल गैलरी भी तैयार की गई है। राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की प्रस्तुति भी इस दौरान दिखाई जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सुरक्षा, यातायात, और व्यवस्था के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
समारोह के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों के अलावा कई गणमान्य अतिथि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारी और विशिष्ट नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम से पहले एयरो शो का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आठ राज्यों के 18 ग्लाइडर पायलट अपने करतब दिखाएंगे।
राज्य सरकार का कहना है कि यह समारोह उत्तराखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों, संघर्ष और प्रगति की कहानी को उजागर करने वाला होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति राज्यवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण बनेगी।

