उत्तरकाशी। डामटा में आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के दूसरे दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आलोक नेगी उत्तरकाशी जनपद के भौंती गांव के निवासी हैं और उनकी वीरता पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।
समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, विधायक दुर्गेश्वर लाल और दर्जाधारी जगत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मेले के सफल आयोजन हेतु विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जूनियर वर्ग में होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर डामटा द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं प्राथमिक वर्ग में होली लाइफ पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर प्रथम स्थान हासिल किया और न्यू क्रिश्चियन एकेडमी डामटा द्वितीय रही।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, अनिता नेगी, मीना रावत, किरन रावत, बचन चौहान, चमन चौहान, अनिल चौहान, और जबर सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी के सम्मान में जोरदार तालियों से स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र का गौरव बताया।

