अल्मोड़ा।
नववर्ष के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्ष के पहले ही दिन मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र श्रद्धा व भक्ति के माहौल से सराबोर नजर आया। करीब तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जागेश्वर धाम के प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
नववर्ष के अवसर पर उत्तराखंड हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति आलोक मेहरा भी अपने परिवार के साथ जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान जागेश्वर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन कर प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के विशेष इंतजाम किए गए थे।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति की कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल के निर्देशन में पुजारी प्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों और प्रशासनिक अमले ने दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं।
वाहनों के अधिक दबाव के चलते पार्किंग स्थलों पर भी भीड़ रही। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शटल सेवा का संचालन किया गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
इधर, नववर्ष के अवसर पर कसार देवी मंदिर, चितई गोल्ज्यू मंदिर और झांकर सैम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।
