देहरादून / उत्तराखंड में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। अधिकतर को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में अब 15 से 17 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को भी कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। प्रदेश में इस उम्र के किशोरों की संख्या 10 लाख के करीब है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलान किया है कि तीन जनवरी से 15 से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों को भी कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। लिहाजा, केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल जाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी तैयारी तेज कर दी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि सभी जिलों को कह दिया गया है कि वह अपने जिलों में तैयारी करें। सभी किशोरों को कोवैक्सीन की खुराक दी जाएगी। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा सकती है। जिलों को डाटा कंपाइल कर भेजने के लिए कह दिया गया है, ताकि लक्ष्य निर्धारित किया जा सके। जनवरी के पहले सप्ताह में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। टीकाकरण वृहद रूप से हो सके, इसके लिए अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है।