नई दिल्ली /
कोविड 19 वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर एम्स के डायरेक्टर डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है। उन्होंने जनता से कहा कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्होंने हिदायत दी कि इससे सावधान रहने की जरूरत है।
एम्स की तरफ से जारी वीडियो संदेश में गुलेरिया ने नए साल की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा,मैं सभी को आने वाले नए साल 2022 की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर सभी के लिए खुश,स्वस्थ और समृद्ध रहने की कामना करता हूं। जैसे.जैसे हम आगे बढ़ते हैं हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि महामारी खत्म नहीं हुई है फिर भी हम बेहतर स्थिति में हैं।
एम्स निदेशक ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें टीका लगाया गया है फिर भी हम बढ़ते मामलों को देख रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि हम नियमों का सख्ती से पालन करें जिसमें मास्क पहनना,शारीरिक दूरी बनाना और भीड़ से बचना शामिल है जिससे हमारे पास कहीं भी सुपर स्प्रेडर न हो