
टनकपुर (चंपावत)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक में संगठन के कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए। इस दौरान नितेश शर्मा को बजरंग दल का खंड संयोजक और हेमंत सपरा को खंड गौ रक्षा प्रमुख बनाया गया।
नगर में हुई बैठक
यह बैठक नगर के दक्ष प्रजापति धर्मशाला में मंगलवार देर शाम आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप जिला मंत्री ललित सिंह कुंवर ने की और संचालन बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख चंद्रशेखर ने किया। इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक पवन मेहता ने टनकपुर और बनबसा की कार्यकारिणी की घोषणा की।
घोषित पदाधिकारी
- खंड संयोजक – नितेश शर्मा
- खंड गौ रक्षा प्रमुख – हेमंत सपरा
- खंड सह संयोजक – सत्यम शर्मा, राहुल सक्सेना
- खंड बालोपासना प्रमुख – निशांत वाल्मीकि
- खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख – विकास कश्यप, रोहन विश्वकर्मा
- खंड विद्यार्थी प्रमुख – करन कुमार, कौशल
- खंड सुरक्षा प्रमुख – दमन, अनुज
- खंड सत्संग प्रमुख – सौरभ वाल्मीकि, वैभव
- खंड सेवा प्रमुख – अक्की चौहान, अजय विश्वकर्मा
- प्रखंड सह संयोजक – सोनू सक्सेना
बैठक में शामिल रहे
बैठक में प्रखंड संयोजक शुभम कुमार, प्रखंड सह संयोजक प्रियांश सिसोदिया, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मोहन सिसोदिया, अनूप, यश रस्तोगी सहित विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।