
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने धर दबोचा है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने यहां बल्लिया गांव में बाकायदा क्लीनिक खोलकर खुद को बंगाली डॉक्टर के रूप में स्थापित कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
अवैध तरीके से भारत में घुसा
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पहचान राजू उर्फ राज मंडल के रूप में हुई है। वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास खुला गाटा जिले के सुंदर महल का निवासी है। पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।
उसने बताया कि वह वर्ष 2017 में वीजा लेकर पहली बार भारत आया था और बरेली पहुंचा था। यहां कुछ समय रहने के बाद वह वापस बांग्लादेश चला गया। लेकिन बरेली का माहौल और रोजगार की संभावना उसे इतनी भा गई कि वह एक साल बाद फिर से भारत लौट आया—इस बार बिना वीजा और पासपोर्ट के।
बल्लिया गांव में खोला क्लीनिक
भारत में चोरी-छिपे दाखिल होने के बाद उसने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के बल्लिया गांव में डेरा जमा लिया। धीरे-धीरे उसने गांववालों का भरोसा जीता और एक छोटा क्लीनिक खोल लिया। खुद को बंगाली डॉक्टर बताकर वह लोगों का इलाज करने लगा। कई ग्रामीण उसकी बातों में आकर इलाज कराने लगे।
पुलिस की जांच में खुली पोल
स्थानीय स्तर पर उसके बारे में खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। उसके दस्तावेज और पहचान पत्र खंगालने पर हकीकत सामने आ गई कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में रह रहा है। गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अब होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं कि कहीं उसका किसी नेटवर्क से संबंध तो नहीं। फिलहाल उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।