
नैनीताल | नया धंसाव और दरारें: सात साल बाद लोअर मॉल रोड के 15 मीटर हिस्से में दरार और लगभग 9 इंच धंसाव हुआ। सड़क पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।
- लंबे समय की मरम्मत: लोनिवि ने बताया कि 200 मीटर हिस्से का स्थायी ट्रीटमेंट कार्य आगामी छह महीने तक चलेगा, इसलिए यह मार्ग बंद रहेगा।
- पुराना इतिहास: 2018 में भी लोअर मॉल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था। तब 82 लाख की लागत से अस्थायी ट्रीटमेंट हुआ, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो सका। कई बार निविदाएं हुईं, मगर विभाग समय पर स्थायी कार्य शुरू नहीं कर पाया।
विभागीय स्थिति:
- फिलहाल 40 मीटर पुराने क्षतिग्रस्त हिस्से के साथ ही 15 मीटर नए धंसे हिस्से का स्थायी ट्रीटमेंट कराया जाएगा।
- यातायात को डायवर्ट कर अपर मॉल रोड से संचालित किया जा रहा है। सूचना कार्यालय के पास लोअर और अपर मॉल रोड को जोड़ा जाएगा।
स्थानीय प्रतिक्रियाएं:
- रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता: “टीएचडीसी की टीम निरीक्षण करेगी, सुरक्षा कार्य किए जाएंगे।”
- दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन: “विभाग की लापरवाही से पर्यटन पर असर पड़ेगा। झील की दीवारें भी वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं।”
- सरिता आर्य, विधायक नैनीताल: “शासन ने गंभीरता समझी है, जल्द से जल्द ट्रीटमेंट कर रोड को झील में समाने से बचाया जाएगा।”