देहरादून (प्रेमनगर): प्रेमनगर थानाक्षेत्र के कंडोली में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मृतक के हाथ में कैनुला लगा मिला, जबकि बिस्तर पर एक शीशी, दो खाली सिरिंज और सुसाइड नोट बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि युवक ने कैनुला के माध्यम से जहर का इंजेक्शन अपने शरीर में चढ़ाया।मृतक की पहचान अशोक (32 वर्ष) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी भद्रकाली, कंडोली के रूप में हुई है। वह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में तैनात था। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मृतक के पिता प्रकाश चंद ने बिधौली चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि कमरे में प्रवेश करने पर अशोक अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया। उसके बाएं हाथ में कैनुला लगा हुआ था। मौके से मोबाइल फोन, सुसाइड नोट, सिरिंज और एक शीशी बरामद की गई। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर आवश्यक फॉरेंसिक कार्रवाई कराई गई।पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अशोक ने अपने सुसाइड नोट में किसी को दोष नहीं ठहराया है। उसने केवल अपने मोबाइल और अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड लिखे हैं ताकि परिवार को आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।“पापा, मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ कर देना।
मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। मेरे अकाउंट सेइस भावनात्मक संदेश से यह स्पष्ट होता है कि अशोक ने यह कदम पूरी मानसिक पीड़ा में उठाया। परिजनों और परिचितों के अनुसार, वह शांत स्वभाव का युवक था और पिछले कुछ दिनों से कम बोलने लगा था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है।चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।उन्होंने कहा कि परिवार से पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि युवक किस मानसिक स्थिति में था और क्या वह किसी व्यक्तिगत या पेशेवर दबाव में था।

