देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज देहरादून जिला प्रशासन की ओर से भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 700 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया।
आठ किलोमीटर लंबी इस मैराथन की शुरुआत पवेलियन ग्राउंड से हुई, जो कनक चौक, एस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक से होते हुए एनआईवीएच तक पहुंची। इसके बाद प्रतिभागियों ने वही मार्ग वापसी में तय करते हुए पुनः पवेलियन ग्राउंड में दौड़ का समापन किया। पूरे मार्ग पर प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था और लोगों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का यह क्षण हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह दून मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखंड की भावना का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि मैराथन हमें यह सिखाती है कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्प, धैर्य और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। जैसे दौड़ में सफलता के लिए निरंतर गति बनाए रखना जरूरी होता है, वैसे ही राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हर नागरिक का सतत योगदान आवश्यक है।

