देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल दिखाकर कार सवार युवक की पिटाई करते हुए दिखाई देने वाले पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जांच में शामिल होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। यह नोटिस सोमवार को जारी किया गया था।
बुधवार को दिव्य प्रताप सिंह के देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए एक विस्तृत प्रश्न सूची तैयार कर ली है। यह सूची सीसीटीवी फुटेज में दिख रही संपूर्ण घटना और दिव्य प्रताप के बयान की पुष्टि पर केंद्रित है।
यह मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट, धमकाने और लाइसेंसी हथियार दिखाकर भय उत्पन्न करने से संबंधित है। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है, जिसे पुलिस ने सबूत के रूप में शामिल किया है। दिव्य प्रताप से यह भी पूछा जाएगा कि किस परिस्थिति में उसने अपना हथियार निकाला और पीड़ित पर दबाव बनाने की कोशिश की। मुकदमे में जोड़ी गई धाराओं के आधार पर भी विस्तृत पूछताछ होगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार डीएम ने दिव्य प्रताप के तीन शस्त्र लाइसेंस—दो रिवॉल्वर और एक बंदूक—को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है कि उनके लाइसेंस क्यों न निरस्त कर दिए जाएं।
कुल मिलाकर, पुलिस और जिला प्रशासन इस पूरे मामले में बेहद सख्त रुख में है और आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद तेज हो सकती है।
