सैदपुर : नगर में SIR कार्य को लेकर फैला भय अब धीरे-धीरे समाप्त होता दिख रहा है। नगर के संभ्रांत लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और वार्ड सदस्यों ने बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को जागरूक किया और उन्हें फार्म भरने की प्रक्रिया में हर संभव सहयोग प्रदान किया। जगह-जगह SIR हेल्प डेस्क स्थापित होने और घर-घर जनजागरूकता अभियान चलने से यह कार्य काफी आसान हो गया है।
नगर पंचायत सैदपुर के अध्यक्ष इशरत अली खान द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां पूरा स्टाफ सेवा भावना के साथ सहयोग करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कई स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों ने भी अपने स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित कर लोगों की मदद की। विकार अहमद खान ने अपने आवास पर हेल्प डेस्क खुलवाकर टीम के साथ कार्य शुरू कराया, अनवर अली खान ने के.के. कॉन्वेंट स्कूल में हेल्प डेस्क लगवाई, वहीं हाजी बसी खान ने अपने शादी हाल पर हेल्प डेस्क स्थापित कराया है। डॉ. मोहम्मद फैजान खान ने भी अपने चुनाव कार्यालय पर SIR डेस्क लगाकर लोगों को सहायता उपलब्ध कराई।
वार्ड सदस्यों ने भी SIR अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मो. आज़म हुसैन, मो. आकिब, मो. रिजवान, अकरम खान, रिज़वान हुसैन, इरशाद खान, मुनीर उद्दीन, विरासत अली और एहतराम उद्दीन सहित कई वार्ड सदस्यों ने BLO के साथ मिलकर डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया और लोगों को फार्म भरने में मदद की। विशेष रूप से वार्ड 11 के सदस्य आजम हुसैन और वार्ड 7 के मोहम्मद आकिब ने बताया कि उनके वार्ड में लगभग 75% कार्य पूरा हो चुका है।
जनसेवा केंद्र संचालकों — मुख्लिस रहमान, इमरान कुरैशी, अब्दुल गनी, फुरकान शानू अंसारी और नूर मोहम्मद — ने भी बेहद कम शुल्क में समाजसेवा भावना के साथ काम कर लोगों को राहत पहुंचाई।
बस्ती के अन्य संभ्रांत लोगों का सहयोग भी सराहनीय रहा, जिनमें वार्ड 12 के पूर्व सभासद सरफराज खान, मुशफ्फे उर रहमान खान, वाजिद खान, नाज़िम खान, खालिद खान, अज़हर उद्दीन गुरू जी, अमजद अली बाबा, फिरोज खान,पत्रकार शाहिद नूरी और ज़ीशान सिद्दीकी की सहभागिता उल्लेखनीय रही।नगर की संयुक्त जागरूकता और सहयोग भावना ने न सिर्फ SIR की प्रक्रिया को आसान बनाया बल्कि इससे जुड़े भय और भ्रम को भी दूर किया है। जनता और प्रशासन की संयुक्त भागीदारी से नगर में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है।
