देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि नियोजन विभाग इन परियोजनाओं की स्क्रीनिंग और समीक्षा में जुटा हुआ है ताकि वे धरातल पर शीघ्र उतर सकें।
देहरादून के एफआरआई मैदान में नौ नवंबर को होने जा रहे राज्य स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति इस आयोजन को और भी विशेष बना देगी। समारोह में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की उम्मीद की जा रही है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क, सिंचाई और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की कई योजनाएं शामिल होंगी, जो उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगी।
राज्य सरकार इस अवसर को यादगार बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है। एफआरआई मैदान में सुरक्षा, यातायात और स्वागत व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। समारोह में राज्य भर से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सांस्कृतिक दल और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
गढ़वाल आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रजत जयंती उत्सव की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उत्तराखंड की नई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर और जनकल्याण में नई ऊर्जा का संचार होगा।

